TheCrowPost.Com

Network Marketing Kya Hai?World Best Business Opportunity Network Marketing

Network Marketing/ Multi Level Marketing

Network Marketing 2024

What is Network Marketing/Multi Level Marketing?

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? चलिये आज इसी बात पे चर्चा  करते हैं। आज लड़का हो या लड़की फिर वो चाहे स्कूल जाता हो या कॉलेज  हर युवा के आँखों में एक ही  सपना होता है अपने पैरो पे खड़ा होना,भौतिकवादी सोच ने हर आँखों में गाड़ी ,महँगे फोन खुद का घर बंगला आदि का सपना बुन दिया है और इन्ही लुभावने सपनों  को वास्तविकता में बदलने का लालच देते है ये नेटवर्क मार्केटिंग वाले।ये अपने मनभावन लुभावने कथनो से लोगो को आकर्षित करने का भी काम करते है जैसे “आपकी दाढ़ी से पहले गाड़ी आएगी” या “आप किसी के पति बनने से पहले करोड़पति बन जाओगे” इत्यादि।

नेटवर्क मार्केटिँग वाले कोई भी हो सकते है आपके सहकर्मी आपके पड़ोसी आपके दोस्त या फिर आपके रिश्तेदार जो अपने परिचय या अपनी रिश्तो की  दुहाई दे के अपने और अपने काम की प्रामाणिकता साबित करते है। मल्टी लेवल मार्केटिंग  या नेटवर्क मार्केटिँग मूलतः एक व्यापार का प्रकार है जिसमे प्रत्येक सदस्य को एक निश्चित सदस्यों को अपने साथ जोड़ना होता है फिर उनको वैसे ही उसी संख्या में सदस्यों को जोड़ने में मदद करनी होती है मुख्यता ये किसी प्रोडक्ट को बेचते है और उसपर स्वयं और अपने ऊपर के सदस्यों को उस प्रोडॅक्ट का कमीशन देते है।

 

मुख्य बिंदु: –

 

क्या भारत में नेटवर्क मार्केटिंग लीगल है? Is network marketing legal in India?

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग को नियंत्रित करने  के लिए  डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2016 को प्रस्तुत किया गया है।

यह भारत के  उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी “डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2016” में वर्णित है। ये दिशा-निर्देश उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए  और डायरेक्ट-सेलिंग व्यवसायों की वैधता को  सुनिश्चित करने के लिए पेश किए गए था। इन दिशा-निर्देशों के तहत, वैध MLM व्यवसायों को अवैध पिरामिड योजनाओं से अलग किया गया है।

Network Marketing Pyramid

नेटवर्क पिरामिड क्या होता है ? What is Network Pyramid?

नेटवर्क पिरामिड/ Network Pyramid को ऐसे समझे मान ले कोई एक मल्टी  लेवल कम्पनी है X नाम से वो अपने नीचे तीन लोगो को जोड़ता है A1  A2  A3 । अब ये तीनो भी अपने नीचे 3 3 लोगो को जोड़ते है B1 B2 B3, C1 C2 C3, और D1 D2 D3  और फिर वो सब भी अपने निचे 3 – 3

ऐसे सबसे पहले एक फिर तीन फिर नौ, इस तरह ऊपर एक और नीचे अनेक लोग जुड़ते है जिसको अगर एक रेखा से जोड़ दिया जाये तो यह एक पिरामिड का रूप ले लेता है। एक Network Marketing व्यवस्था में, प्रत्येक Salesman को नए Salesman का Network बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे कई स्तरों के सदस्य बनते हैं। नए स्तर या “Upline” बनाने वाले लोग अपनी सेल्स पर और उनके द्वारा बनाए गए स्तर के लोगों द्वारा की गई सेल्स पर कमीशन कमाते हैं, जिसे “Downline” कहा जाता है।

“डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2016” के मुख्य प्रावधान निम्नलिखित है :-

पिरामिड योजनाओं का निषेध: वैसा कोई भी योजना जो उत्पाद या सेवाएँ बेचने के बजाय केवल सदस्यों को जोड़ने और प्रत्येक से एक निश्चित पैसे ले कर आसान रिटर्न का वादा करती है, उसे अवैध माना जाता है।

योजना में पारदर्शिता आवश्यकताएँ :- MLM कंपनियों को अपने सदस्यों  को अपने व्यवसाय संरचना, उत्पादों, नियमों और शर्तों और पारिश्रमिक प्रणाली के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करनी चाहिए।

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 : The Consumer Protection Act 2019

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की प्रस्तुति का उद्देश्य इस संदर्भ में,भारत में MLM से जुड़े कानूनी ढांचे को और मजबूत करता है। यह अधिनियम अनुचित व्यापार प्रथाओं की स्पष्ट परिभाषित  करता है और उपभोक्ताओं को वैसे लोगो /व्यावसायिक स्वरूपों के  खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

उपभोक्ताओं को अनुचित व्यापार पद्दति  से बचाने के लिए प्रोडक्ट  की गुणवत्ता, मात्रा, उसकी शक्ति, उसकी शुद्धता, मानक और कीमत इत्यादि  के बारे में सूचित किए जाने का अधिकार है।भ्रामक विज्ञापन और झूठे दावों  पर सख्त प्रतिबंध है।

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग / मल्टी-लेवल मार्केटिंग की वैधता

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग कानूनी रूप से  वैध है, बशर्ते कि “कंपनियाँ डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन्स 2016” और “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019” में उल्लिखित नियमों का पालन करें।वैधता के लिए मानदंड यह है की प्राथमिक लाभ या राजस्व उत्पादों और सेवाओं से आना चाहिए, न कि सिर्फ सदस्यों को जोड़ने से।

Top 10 Network Marketing Company in India :

वैसे तो भारत में सैकड़ो की संख्या में नेटववर्क मार्केटिंग चल रही है जिसमे से कुछ ने सचमुच में मल्टी लेवल मार्केटिंग को पहचान दिलाई है इनमे से प्रमुख कंपनी निम्नलिखित है:-

  1.  Mi Lifestyle Marketing Global – भारत की एक बड़ी कंपनी है जो अपने सदस्यों द्वारा लोगों के घरों में सीधे उत्पाद बेचती है। उनके पास लोशन, स्वास्थ्य संबंधी सामान, घरेलू सामान और हेल्थ ड्रिंक  जैसे कई अलग-अलग तरह के उत्पाद मौजूद हैं।कंपनी अपने सदस्य  विक्रेताओं को Mi Lifestyle के उत्पाद बेचकर अपने छोटे व्यवसायों को बढ़ाने के तरीके के बारे में  प्रशिक्षण और  मार्गदर्शन करने में मदद करती है।इनके पास 100 से ज़्यादा उत्पाद हैं।  इस्तेमाल किया जाता है।
  2. Amway India – एमवे दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफल MLM कंपनियों में से एक है,इसका गठन 9 November 1959 को मिशिगन यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका था। इसकी भारतीय सहायक कंपनी, एमवे इंडिया ने भी इसकी  सफलता को भारत में दोहराया है। कंपनी स्वास्थ्य, सौंदर्य और घरेलू सामान  इत्यादि सामानो का उत्पादन करता है।
  3. Forever Living – फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी भारतीय बाजार में एक प्रसिद्ध मल्टी-लेवल मार्केटिंग फर्म है। इस कंपनी ने 1978 में अपनी यात्रा शुरू की और यह एलोवेरा और मधुमखियों से सम्बंधित उत्पादों से जुड़ा है।   जो पोषण और पर्सनल उत्पादों में परयुक्त होता है।
  4. International Marketing Corporationइंटरनेशनल मार्केटिंग कॉरपोरेशन (IMC) एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2007 में डॉ. अशोक भाटिया और श्री सत्यन भाटिया ने की थी, जो मुख्यता आयुर्वेदिक उत्पादों का उत्पादन  करती है।आत्मनिर्भरता और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हुए, IMC “दुनिया एक परिवार है” के सिद्धांत पर काम करता है,
  5. Vestigeवेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड भारत की शीर्ष डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है। यह  भी व्यक्तियों के एक नेटवर्क के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचता है। वर्ष 2004 में वेस्टीज की शुरुआत हुई। यह तेजी से भारत में विकास करने वाले  डायरेक्ट सेल्स व्यवसायों में से एक बन गया, जिसने उल्लेखनीय विकास गति दिखाई।
  6. Herbalife Nutrition – हर्बालाइफ एक बड़ी कंपनी है जो वैश्विक स्तर पर पोषण उत्पादों का उत्पादन  करती है। यह कम्पनी हेल्थ ड्रिंक , प्रोटीन ड्रिंक, वजन घटाने वाले शेक और लोशन जैसे उत्पाद बनती  हैं।इस कंपनी ने 1980 में, एक अलग मॉडल का उपयोग करके अपने संचालन की शुरुआत की। उत्पादों को बेचने के लिए नियमित स्टोर रखने के बजाय, अपने सदस्यों का ही उपयोग करती है।
  7. Modicare – मोदीकेयर, जिसकी शुरुआत 1996 में इसके संस्थापक समीर के मोदी के नेतृत्व में हुई थी, भारत की सबसे महत्वपूर्ण नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से यह भी एक है।इसने शरीर  की देखभाल के साथ-साथ घर और व्यक्तिगत देखभाल से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की है।
  8. Tupperwareटपरवेयर की शुरुवात 1946 में हुई थी  यह कम्पनी रसोई की चीज़ों के लिए एक प्रसिद्ध ब्रांड है, जो खाना रखने के लिए  कंटेनर बनाता है और बेचता है, साथ ही खाना पकाने के लिए उपकरण और बेकिंग के लिए सामान भी बनाता है।यह कंपनी भी एक नेटवर्क मार्केटिंग  के आधार  पर ही  काम करती है, जहाँ इनके सहयोगी सीधे ग्राहकों को उत्पाद बेचकर और नए सहयोगियों को लाकर प्रॉफिट  कमाते हैं।
  9. RCM –  भारत में स्थित डायरेक्ट-सेलिंग कंपनियों में से एक है2001   में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी  यह कंपनी FMCG (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स), कपड़े और घरेलू सामान जैसी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के सामान, कॉस्मेटिक्स इत्यादि  कई तरह के उत्पादों का उत्पादन करता है। इसका भारत भर में 10 मिलियन से ज़्यादा डायरेक्ट-सेलिंग पार्टनर्स का विशाल नेटवर्क, जो अन्यों से बहुत बड़ा है।
  10. Oriflame – ओरिफ्लेम भी  एक विश्वव्यापी डायरेक्ट-सेलिंग फर्म है जिसकी स्थापना 1967 में स्वीडन में हुई थी।  ओरिफ्लेम ने मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं और विशेष रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र से आने वाले ग्राहकों का एक मजबूत आधार विकसित किया है।केवल सौंदर्य प्रसाधन बेचने से परे, ओरिफ्लेम भारतीयों को अपना व्यवसाय स्थापित करने का भी मार्ग प्रदान करता है।इनके अलावे और भी कई ऐसी देसी और विदेशी नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनियाँ  है जो निरंतर अपने व्यापार को बढ़ने में लगे हुये है।

India Me Network Marketing Ka Future क्या है?

हम यहाँ कह सकते है की मौजूदा समय में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य स्पस्ट और सकारात्मक हो सकता है इसके कई कारण हो सकते है जैसे की : –

Make in India Logo

Alternate Source Of Income :- वर्तमान समय में लोगो का नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति आकर्षण बढ़ा है।कुछ लोगो को बिज़नेस का यह मॉडल पसंद भी आता है बहुत से लोग आय या इनकम के दूसरे उपाय या स्रोत की खोज में रहते है ऐसे में नेटवर्क मार्केटिंग एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। इसमें लोग बिना किसी बड़े बिज़नेस कर सकते है।
Digital India / Social Media :- वर्त्तमान समय में सोशल मीडिया और इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव ने नेटवर्क मार्केटिंग / मल्टी लेवल मार्केटिंग को अच्छे ढंग से प्रचार प्रसार कर रही है जिससे भी लोगो में इसका प्रभाव दिखने लगा है।

Government Support And Subsidy :- भारत सरकार ने नए उद्यमियों या Entrepreneurship को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं और ऋण उपलब्ध करा रही है इस से भी लोग उद्योग के प्रति आकर्षित हो रहे है।
Demand Of Organic and Indigenous :- वर्तमान समय में देशी और शुद्ध आर्गेनिक उत्पादों का मांग बढ़ जाने से घरेलु व्यापार या पारिवारिक व्यवसाय को बहुत बढ़ावा मिला है। आज गृहणियां स्कूल या कॉलेज जाने वाले विद्यार्थीगण भी अपने संपर्क के लोगो का उपयोग करके इस तरह के व्यापार में आ रहे है।

Should You Join An MLM? क्या आपको नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करना चाहिए?

 

अगर सैद्धांतिक बात करे तो एक नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपनी मर्जी के मालिक होते है चूँकि इसमें काम करने का कोई टाइम बाउंड नहीं होता है इसलिए इसे आप कभी भी और कही भी के आधार पर कर सकते है।

लेकिन सच्चाई यह है कि उपभोक्ता जागरूकता संस्थान के अनुसार नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करने वाले 99% लोग अपने पैसे खो देते हैं, क्योंकि वे उत्पादों या प्रोडक्ट्स को फिर से बेचने और नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों के लिए सदस्यों की भर्ती करने में असमर्थ हो जाते है क्यूंकि कोई भी सदस्य अपनी मेहनत की जिम्मेदारी तो ले सकता है पर वो किसी और को ऐसा करने के लिए विवश नहीं कर सकता है।

अधिकांश सदस्यगण अपने नीचे के सदस्यों को जल्दी अमीर बन जाने का झांसा देते है उन्हें गाड़ी बंगला अदि के सपने दिखते है लेकिन यथार्थ में जब कुछ हाथ नहीं लगता है तो ऐसे में सदस्यगण हतोत्साहित हो जाते है जिस से नेटवर्क या पिरामिड टूट या डिफ़ॉर्म हो जाता है।
अगर आप उन लोगो में से है जो अपने सम्पर्को का नेटवर्क मार्केटिंग में प्रयोग कर सकते है फिर तो ये आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। फिर भी आपको अपने निर्णय अपने स्वविवेक से ही लेनी चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

team tcp :वैधानिक चेतावनी : उपरोक्त लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है ताकि आप उपरोक्त विषय को जान सके। यह किसी कंपनी या संस्था या व्यक्ति विशेष से किसी भी तरह से सम्बंधित या प्रेरित नहीं है ना ही ये किसी की छवि को धूमिल करने की कोशिश करता है।

Exit mobile version