महुआडांड भेड़िया अभयारण्य झारखंड के लातेहार जिले में स्थित एक वन्यजीव अभयारण्य है
यह बेतला राष्ट्रीय उद्यान का हिस्सा है जिसका प्रबंधन पलामू टाईगर रिज़र्व के अधीन है।
IFS अधिकारी एस पी शाही के अथक प्रयासों के कारण बिहार सरकार द्वारा 23 जून 1976 को यह अस्तित्व में आया।
भारतीय भेड़िया ( कैनिस ल्यूपस पैलिप्स /Canis lupus pallipes) ग्रे वुल्फ की एक प्रजाति है।
भेड़ियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची1 के तहत संरक्षित किया गया है।
ये गजब का तैराक होते है और 70 की स्पीड से दौड़ सकते है।
2 किमी दूर से सूंघ लेता है शिकार ,पेड़ पर चढ़ने में होता है माहिर
लॉकडाउन के समय भेड़ियो की संख्या 90 से बढ़ कर 120 हो गयी थी।
विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करे
thecrowpost.com